11 November 2022 | Static GK & Daily Current Affairs Revision | Exam Sahpathi | Ghatna Saar
11 November 2022: Daily Current Affairs: 11 और 12 नवंबर 2022 को पीएम गतिशक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया जा रहा है? — वाराणसी 10 से 12 नवंबर 2022 तक टेलीमेडिसिन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा 18वां अंतर्राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? — कोच्चि, केरल इस सम्मेलन में इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व ने एलीफैंट एडॉप्शन प्रोग्राम शुरू किया है? — अन्नामलाई टाइगर रिजर्व खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा? — उत्तर प्रदेश (लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, नोएडा) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय कन्नड़ रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? — वाईकेसी वाडियार स्काईरूट एयरोस्पेस कंपनी द्वारा निर्मित भारत के पहले निजी तौर पर विकसित रॉकेट का क्या नाम है? — विक्रम-S 02 से 05 फरवरी 2023 तक राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों को कहां आयोजित किया जाएगा? — ओली, उत्तराखंड नवंबर 2022 में ICC के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में कौन से तीन खिलाड़ी शामिल किए गए हैं? — शिवनारा...