May 2023 Monthly Current Affairs | 02 | Category Wise Oneliner | Exam Sahpathi
महत्वपूर्ण ऐप्स & पोर्टल (Apps & Portals) केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों को बढ़ावा देने के लिए CU-चयन पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया है? — विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा ‘मेरी लाइफ’ मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया? — पर्यावरण मंत्रालय कल्याणकारी योजनाओं के लक्षित वितरण के लिए ‘हिम डाटा पोर्टल’ किस राज्य ने लांच किया है? — हिमाचल प्रदेश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए UTSAH पोर्टल और PoP पोर्टल किसने लांच किया है? — विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) केंद्र सरकार ने खोए हुए मोबाइल फोन को बंद करने और उसका पता लगाने के लिए कौन सा पोर्टल प्रारंभ किया है? — संचार साथी पोर्टल चिटफंड कारोबार का बेहतर नियमन सुनिश्चित करने के लिए ‘ई-चिट्स ऐप’ किसने लॉन्च किया है? — आंध्र प्रदेश इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों के बारे में सामान्य जन को अवगत कराने के लिए कौन सा पोर्टल प्रारंभ किया है? — विज्ञान वैभव पोर्टल ग्रामीण भारत के लिए एक बहुभाषी AI चैटबॉट जुग...