May 2023 Monthly Current Affairs | 02 | Category Wise Oneliner | Exam Sahpathi
महत्वपूर्ण ऐप्स & पोर्टल (Apps & Portals)
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों को बढ़ावा देने के लिए CU-चयन पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया है? — विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा ‘मेरी लाइफ’ मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया? — पर्यावरण मंत्रालय
कल्याणकारी योजनाओं के लक्षित वितरण के लिए ‘हिम डाटा पोर्टल’ किस राज्य ने लांच किया है? — हिमाचल प्रदेश
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए UTSAH पोर्टल और PoP पोर्टल किसने लांच किया है? — विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
केंद्र सरकार ने खोए हुए मोबाइल फोन को बंद करने और उसका पता लगाने के लिए कौन सा पोर्टल प्रारंभ किया है? — संचार साथी पोर्टल
चिटफंड कारोबार का बेहतर नियमन सुनिश्चित करने के लिए ‘ई-चिट्स ऐप’ किसने लॉन्च किया है? — आंध्र प्रदेश
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों के बारे में सामान्य जन को अवगत कराने के लिए कौन सा पोर्टल प्रारंभ किया है? — विज्ञान वैभव पोर्टल
ग्रामीण भारत के लिए एक बहुभाषी AI चैटबॉट जुगलबंदी किसके द्वारा लांच किया गया है? — माइक्रोसॉफ्ट
खेल समसामयिकी (Sports)
अस्ताना, कजाकिस्तान में आयोजित एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष डबल्स में स्वर्ण पहली बार किस भारतीय जोड़ी ने जीता है? — सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी
इंग्लैंड में आयोजित विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है? — लुका ब्रेसेल
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग के भाला फेंक प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता है? — स्वर्ण पदक
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स 2023 में किस खिलाड़ी ने तीन पदक जीता है? — अंकिता श्रीवास्तव (मध्य प्रदेश)
मैड्रिड ओपन 2023 :
पुरुष एकल वर्ग — कार्लोस अल-कराज (स्पेन)
महिला एकल वर्ग — आर्यन सबालेंका (बेलारूस)
मास्को वुशू स्टार्स चैंपियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं? — 17
ताशकंद में आयोजित पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा है? — 4th
हाल ही में भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं? — वूपल्ला प्रणीत (तेलंगाना)
बाकू, अज़रबैजान में आयोजित ISSF शूटिंग विश्व कप 2023 में भारत पदक तालिका में कौन सा स्थान पर है? — 2nd (प्रथम : चीन)
10m एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक विजेता: सरबजोत सिंह और दिव्या (युगल जोड़ी)
सौरव गांगुली की अध्यक्षता में ICC द्वारा गठित समिति ने किस खेल में सॉफ्ट सिग्नल देने की प्रथा को समाप्त किया है? — क्रिकेट
दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कहां पर किया गया? — ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश
इसमें कुल 6 दक्षिण एशियाई देशों ने भाग लिया तथा भारत ने कुल 16 स्वर्ण पदक जीते हैं।
इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट:
पुरुष एकल — डेनियल मेदवेदेव (रूस)
महिला एकल — एलिना रिबाकिना (कजाकिस्तान)
विश्व एथलेटिक्स भाला फेंक रैंकिंग 2023 में प्रथम स्थान किस एथलीट को प्रदान किया गया है? — नीरज चोपड़ा
चीन में आयोजित 18वें सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का विजेता कौन सा देश रहा? — चीन (उपविजेता: दक्षिण कोरिया)
कुआलालंपुर में आयोजित BWF वर्ल्ड टूर मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है? — आर. प्रणय
16th TATA IPL 2023 : (10 टीम, 74 मैच)
विजेता — चेन्नई सुपर किंग्स (उपविजेता: गुजरात टाइटंस)
ऑरेंज कैप — शुभमन गिल (GT, 890 रन)
पर्पल कैप — मो. शमी (GT, 28 विकेट)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन — यशस्वी जायसवाल
सम्मेलन और आयोजन (Summits)
12 वर्ष के अंतराल के बाद तमिल समुदाय द्वारा “गंगा पुष्करालु कुंभ” का आयोजन कहां किया जा रहा है? — वाराणसी
अरेबियन ट्रैवल मार्केट 2023 का आयोजन कहां किया गया है? — दुबई, UAE
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन कहां पर किया गया? — गोवा
6 मई 2023 को आयोजित ‘ऑपरेशन गोल्डन आर्ब’ का संबंध किससे है? — ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स-III की ताजपोशी
जर्मनी में आयोजित पिट्सबर्ग जलवायु संवाद आयोजन की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की गई? — संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और जर्मनी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘मशीन कैन सी 2023’ शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर हुआ है? — दुबई, UAE
42वें ASEAN शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर हुआ है? — इंडोनेशिया
Theme: ASEAN affairs - Epicenter of growth
छठवें हिंद महासागर सम्मेलन (IOC) की मेजबानी किसके द्वारा की गई है? — ढाका, बांग्लादेश
शंघाई सहयोग संगठन के SCO स्टार्टअप फोरम 2023 का आयोजन कहां पर किया गया? — नई दिल्ली
भारत और यूरोपीय संघ के मध्य व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन कहां पर किया गया? — ब्रुसेल्स
QUAD संगठन देशों के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की पहली बैठक कहां आयोजित की जा रही है? — केलिफोर्निया, USA
19 से 21 मई 2023 तक 49वें G-7 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां पर किया गया? — हिरोशिमा, जापान
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में आयोजित फोरम ऑफ इंडियन पेसिफिक आईलैंड सम्मेलन (FIPIC) में भाग लिया? — पापुआ न्यू गिनी
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली बार 18th G-20 के किस कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन किया गया? — पर्यटन
मई 2023 में क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया? — जापान
अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन (ISO) के 44वें कोपोल्को सम्मेलन 2023 का मेजबान देश कौन सा है? — नई दिल्ली, भारत
केंद्रीय कोयला और खान मंत्रालय ने पहला खनन स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया है? — मुम्बई
महत्वपूर्ण उद्घाटन (Inauguration)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के पहले हेरिटेज सेंटर का शुभारंभ कहां किया है? — चंडीगढ़
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा कहां पर ‘एकथा हार्बर’ बंदरगाह का शिलान्यास किया गया? — मालदीव
भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए दावकी भूमि बंदरगाह का उद्घाटन कहां किया गया है? — जयंतिया जिला, मेघालय
‘हरे कृष्णा हेरीटेज टावर’ का उद्घाटन हाल ही में कहां पर किया गया है? — हैदराबाद, तेलंगाना
कारपोरेट मामलों के मंत्रालय ने ‘C-PACE’ को किस उद्देश्य से प्रारंभ किया है? — निष्क्रिय कंपनियों को बंद करना
हाल ही में संक्रामक बीमारियों को पता लगाना तथा उसके उपचार के लिए इंटरनेशनल पैथोजेन सर्विलांस नेटवर्क (IPSN) को किसके द्वारा लांच किया गया है? — विश्व स्वास्थ्य संगठन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग कैंपस की गुजरात में कहां पर आधारशिला रखी है? — द्वारका
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सतत भूमि प्रबंधन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहां पर किया है? — देहरादून, उत्तराखंड
देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कहां पर किया गया? — राँची, झारखंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किस की जयंती पर करेंगे? — वीर सावरकर
महत्वपूर्ण समझौते (Agreement)
भारत किस देश के साथ मिलकर ‘नेट जीरो नवाचार वर्चुअल केंद्र’ की स्थापना करेगा? — ब्रिटेन
NTPC और NPCIL ने संयुक्त रूप से कहां पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र का विकास करने के लिए समझौता किया है? — चुटका (मध्य प्रदेश), माही (राजस्थान)
हाल ही में अरब लीग में किस देश की सदस्यता को पुनः बहाल करने पर सहमति हुई है? — सीरिया
एप्पल iPhone 15 के विनिर्माण के लिए पहली बार किस भारतीय कंपनी से समझौता किया है? — TATA ग्रुप
Zomato ने किस बैंक के साथ मिलकर अपना यूपीआई (UPI) सर्विस लांच किया है? — ICICI बैंक
भारत इजराइल की साझेदारी में ‘भारत-इजराइल जल प्रौद्योगिकी केंद्र’ कहां पर स्थापित किया जाएगा? — IIT मद्रास
रक्षा (Defence)
पहले आसियान-भारत संयुक्त समुद्री अभ्यास (AIME-2023) का आयोजन कहां पर किया जाएगा? — सिंगापुर
INS सतपुड़ा और INS दिल्ली इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
भारतीय सेना द्वारा ‘बुलंद भारत’ अभ्यास का आयोजन कहां पर किया गया? — अरुणाचल प्रदेश
मई 2023 में भारत ने किस देश के साथ समन्वित गश्त अभ्यास CORPAT के 35वें संस्करण का आयोजन किया है? — थाईलैण्ड
भारत और इंडोनेशिया के मध्य द्विपक्षीय अभ्यास समुद्र शक्ति-23 का आयोजन कहां पर किया गया? — इंडोनेशिया
भारतीय सेना व आपदा मोचन बलो ने जल राहत अभ्यास का आयोजन कहां पर किया है? — असम (मानस नदी)
भारत ने किस देश के साथ मिलकर दूसरा नौसैनिक अभ्यास ‘अल-मोहद अल-हिंदी’ 2023 प्रारम्भ किया है? — सऊदी अरब
मई 2023 में किन देशों के मध्य संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘टाइगर शार्क 40’ का आयोजन किया गया है? — बांग्लादेश-अमेरिका
भारतीय सेना की सप्तशती कमांड ने सुदर्शन शक्ति अभ्यास 2023 का आयोजन कहां पर किया है? — राजस्थान
प्रौद्योगिकी (Technology)
अंतरिक्ष क्षेत्र में तारों की सटीक स्थिति बताने वाला स्टारबेरी सेंसर किसके द्वारा लांच किया गया था? — ISRO
वर्ष 2025 में पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन ‘Heaven-1’ लांच करने की घोषणा किसने की है? — NASA
NASA ने अल्ट्रा-हाई एनर्जी कॉस्मिक किरण कणों का पता लगाने के लिए दूसरा सुपर प्रेशर बैलून कहां से लांच किया है? — न्यूजीलैंड
NASA के द्वारा मानव स्टेम सेल और कैंसर संबंधी अध्ययन के लिए कौन सा अंतरिक्ष यात्री मिशन लांच किया गया? — Ax-2 मिशन
ChatGPT से प्रतिस्पर्धा करने के लिए गीगाचैट किस देश ने लांच किया है? — रूस
जेनरेटिव AI-Platform टोपाज को किस कंपनी के द्वारा लांच किया गया है? — इन्फोसिस
29 मई 2023 को ISRO ने GSLV F12 रॉकेट द्वारा किस नाम से नेविगेशन की दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह प्रक्षेपित किया है? — NVS-01
विविध समसामयिकी (Miscellaneous)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मुंबई में विमोचित पुस्तक ‘रिफ्लेक्शंस’ का लेखक कौन है? — नारायरणन वाघुल
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ‘ई-रुपया’ स्वीकार करने वाली पहली बीमा कंपनी कौन सी है? — रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किसे अपना ग्लोबल स्पॉन्सर घोषित किया है? — मास्टरकार्ड
हाल ही में दिवंगत हुए प्रसिद्ध CSIR वैज्ञानिक डॉ. एन. गोपालाकृष्णन का संबंध किस राज्य से था? — केरल
उच्चतम न्यायालय ने किस अनुच्छेद के तहत ‘पारिवारिक न्यायालयों का हवाला दिए बिना वह विवाह को भंग कर सकता है’ का फैसला दिया है? — अनुच्छेद 142
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का दस्तावेजीकरण करने वाली ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है? — शशि शेखर वेंपति
यूरोप को रिफाइंड ईंधन की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश कौन सा है? — भारत
नीति आयोग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर का कितना अनुमान व्यक्त किया है? — 6.5%
संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर का कितना अनुमान व्यक्त किया है? — 6.7%
मई 2023 में कनाडा फ्रांस हवाई टेलिस्कोप के शोधकर्ताओं ने 145 उपग्रहों के साथ सर्वाधिक उपग्रह वाला ग्रह किसे घोषित किया है? — शनि
महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का 89 साल की उम्र में कहां पर निधन हो गया है? — महाराष्ट्र
‘मेड इन इंडिया: 75 ईयर्स आफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ पुस्तक के लेखक कौन है? — अमिताभ कांत
हाल ही में बीज उत्सव ‘बिहान मेला’ का आयोजन कहां पर किया गया? — ओडिशा
वर्ष 2023 में बंगाल की खाड़ी में आने वाले पहले चक्रवात “मोचा” का नाम किसके द्वारा दिया गया है? — यमन
हाल ही में श्रेणी-3 के चक्रवात फेबियन की उपस्थिति किस महासागर में दर्ज की गई? — हिन्द महासागर
कुकी-मेइती समुदाय के मध्य संघर्ष किस राज्य में प्रारंभ हुआ है? — मणिपुर
कालादान मल्टी मॉडल प्रोजेक्ट के तहत कोलकाता बंदरगाह से पहली बार किस देश के लिए पहला मालवाहक जहाज ‘एमवी-आईटीटी लायन’ भेजा गया है? — म्यांमार
भारतीय नौसेना के किस लैंडिंग शिप को 36 साल बाद सेवामुक्त किया गया है? — INS मगर
वर्ष 2023 में रविंद्रनाथ टैगोर की कौन सी जयंती मनाई गई? — 162वीं
‘द्रौपदी मुर्मू : फ्रॉम ट्राईबल हिंटरलैंड्स टू रायसीना हिल्स’ पुस्तक का लेखक कौन है? — कस्तूरी रे
मई 2023 में देश की 80% मांग को पूरा करने वाले लिथियम के भंडार की खोज कहां पर की गई है? — रैवत पहाड़ी, डेगाना, नागौर जिला, राजस्थान
कैबिनेट मंत्री किरण रिजिजू ने टैगिन भाषा की पहली फिल्म का ट्रेलर लांच किया है। इस भाषा का संबंध किस राज्य से है? — अरुणाचल प्रदेश
विश्व शांति और खुशहाली के लिए वार्षिक मोनलम चेनमो महोत्सव कहां प्रारंभ हुआ है? — लद्दाख
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस वैश्विक बीमारी महामारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी से बाहर किया है? — मंकीपॉक्स और कोविड-19
डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने दिल्ली सरकार को आईएएस और सभी सेवाओं पर नियंत्रण किस अनुच्छेद के तहत प्रदान किया है? — अनुच्छेद 239AA
मई 2023 में किसी यूरोपीय देश ने इच्छा मृत्यु को कानूनी मान्यता प्रदान की है? — पुर्तगाल
किस राज्य सरकार ने ब्रिटिश काल की 2 लाख एकड़ बिंदीदार भूमि पर राज्य के किसानों को अधिकार प्रदान किया है? — आंध्र प्रदेश
भारत के किस झील में एलिगेटर गार मछली की खोज की गई है? — डल झील
हाल ही में प्रकाशित की गई द गोल्डन इयर्स पुस्तक के लेखक कौन है? — रस्किन बॉन्ड
हाल ही में दिवंगत हुए डोयल ब्रूंशन का संबंध किस खेल से था? — पोकर
भारत में जूनोटिक रोगों को नियंत्रित करने के लिए $82 मिलियन डॉलर का ऋण किसने प्रदान किया है? — विश्व बैंक
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस से द्वीपीय राष्ट्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने हैं? — पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री — जेम्स मेरापे
किस देश ने वर्ष 2025 को विशेष पर्यटन वर्ष के रूप में नामित किया है? — नेपाल
असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा विमोचित पुस्तक ‘पार्टीशनेड फ्रीडम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? — राम माधव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान किस शहर के हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया किया गया है? — सिडनी
अमेरिका ने किस कंपनी की कोविड के उपचार की पहली एंटीवायरल पिल पैक्सलोविड को मंजूरी दी है? — फाइजर
कौन सा देश मादक पेय पदार्थ पर स्वास्थ्य चेतावनी लेबलिंग को अनिवार्य करने वाला दुनिया का पहला देश बना है? — आयरलैंड
माउंट एवरेस्ट को 28वीं बार फतेह करने का विश्व रिकॉर्ड किसके द्वारा बनाया गया है? — कामी रीता शेरपा
एपिडा (APEDA) संस्था द्वारा किस राज्य की अराकू वैली काफी व काली मिर्च को जैविक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है? — आंध्र प्रदेश
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने चीता परियोजना की देखरेख के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है? — राजेश गोपाल
COP-28 की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किस भारतीय को शामिल किया गया है? — मुकेश अंबानी और सुनीता नारायण
प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ कहां किया है? — गुवाहाटी (गुवाहाटी – न्यू जलपाईगुड़ी)
“रिंगसाइड” पुस्तक के लेखक कौन हैं? — डॉ विजय दर्डा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बांद्रा-वर्सोवा समुद्री मार्ग का नामकरण किसके नाम पर करने की घोषणा की है? — वीर दामोदर सावरकर
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 100% कवरेज हासिल करने वाला राज्य कौन सा है? — तेलंगाना
Sir June to August manth ka chepterwise onliner formate wala update kar dijiye plz
जवाब देंहटाएंSir kitna request karwayega
जवाब देंहटाएं