May 2023 Monthly Current Affairs | 01 | Category Wise Oneliner | Exam Sahpathi
महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस — 01 मई
विश्व अस्थमा दिवस — 02 मई (मई माह का प्रथम मंगलवार)
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस — 03 मई थीम: Shaping future of rights
विश्व एथलेटिक्स दिवस — 07 मई
रेड क्रॉस दिवस — 08 मई
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस — 11 मई थीम: School to Startup
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस — 12 मई थीम: Our nurse our future
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस — 13 मई और 14 अक्टूबर
सड़क सुरक्षा सप्ताह — 15-21 मई
अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस — 16 मई
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस — 18 मई
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस — 22 मई थीम: from agreement to action
अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस — 29 मई
गोवा राज्य दिवस — 30 मई
महत्वपूर्ण योजनाएं (Schemes)
मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन व वैश्विक रोजगार योजना किस राज्य में प्रारंभ की गई है? — उत्तराखंड
हाल ही में SAKSHAM लर्निंग प्रबंधन सूचना प्रणाली किसके द्वारा लांच किया गया है? — स्वास्थ्य मंत्रालय
सुगम ग्रामीण परिवहन के लिए ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना’ कहां प्रारंभ की जाएगी? — झारखण्ड
बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना किस राज्य द्वारा प्रारंभ किया गया है? — मध्य प्रदेश
डिजिटल ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर की सहायता से ‘पहल’ योजना किस राज्य के द्वारा प्रारंभ की गई है? — उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को वायुयान से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है? — मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन में छात्रों को शामिल करने के लिए “NEP सारथी” योजना किसने प्रारंभ की है? — शिक्षा मंत्रालय
विशेष बच्चों के लिए ‘निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना’ किस राज्य के द्वारा प्रारंभ किया गया? — आंध्र प्रदेश
महत्वपूर्ण कार्यक्रम (Programmes)
स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड लांच कहां पर किया गया है? — लखनऊ, उत्तर प्रदेश
बच्चों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘बिग कैचअप पहल’ और
भविष्य में आने वाली महामारी से लड़ने के लिए ‘PRET पहल’ किसके द्वारा प्रारंभ किया गया है? — विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यम मंत्रालय द्वारा BizAmp नामक पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला आउटरीच प्रोग्राम कहां प्रारंभ किया गया है? — नागालैंड
किसके द्वारा ‘विशेष’ नामक एक खुदरा बैंकिंग पहल प्रारंभ की गई है? — HDFC बैंक
अंतरिक्ष विज्ञान में जागरूकता के लिए ‘START’ कार्यक्रम किस संस्था के द्वारा प्रारंभ किया गया? — भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
START — An online Space Science & Technology AwaReness Training
किस राज्य ने पहली बार स्टेट रोबोटिक्स फ्रेमवर्क को लांच किया है? — तेलंगाना
आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए “राष्ट्रीय पोषण भी, पढ़ाई भी” कार्यक्रम किसके द्वारा प्रारंभ किया गया? — स्मृति ईरानी
‘स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम कहां प्रारंभ हुआ है? — उत्तराखंड
भारत ने किस देश के साथ मिलकर ‘50 स्टार्टअप एक्सचेंज’ प्रोग्राम प्रारंभ किया है? — बांग्लादेश
सागरमाला परियोजना के तहत ‘नदी तट धार्मिक पर्यटन सर्किट’ कहां विकसित करने का समझौता किया गया है? — असम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि गैर संचारी रोगों से पीड़ितों के लिए कौन सी पहल प्रारंभ की है? — 75/25 पहल
महिलाओं के लिए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से साहस पहल किस राज्य ने प्रारंभ किया है? — तेलंगाना
किस राज्य ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में दो-दो लव कुश वाटिका बनाने की घोषणा की है? — राजस्थान
सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए ‘शासन प्रयोग दारी’ पहल कहां प्रारंभ की गई है? — महाराष्ट्र
महत्वपूर्ण अभियान (Campaigns)
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मिशन परिवर्तन कहां प्रारंभ किया गया है? — बिहार
भारतीय सेना द्वारा युद्धक्षेत्र में ऑटोमेशन निगरानी के लिए कौन सा प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है? — प्रोजेक्ट संजय
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों में अदावा (बिना दावे के) जमा राशि का पता लगाने और निपटान करने के लिए कौन सा अभियान प्रारंभ किया गया है? — 100 दिन, 100 भुगतान अभियान
मोचा चक्रवात से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत ने कौन सा ऑपरेशन प्रारंभ किया है? — ऑपरेशन करुणा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश भर में आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क को लक्षित करने के लिए कौन सा अभियान चलाया है? — ऑपरेशन ध्वस्त
1800 कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए हमार सुघर लायका अभियान का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है? — छत्तीसगढ़
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए समर्थ अभियान कहां से प्रारंभ किया है? — लखनऊ
महत्वपूर्ण नियुक्तियां (Appointments)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — सिद्धार्थ मोहंती
सेंटियागो पैना को किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है? — पराग्वे
बैंक ऑफ बड़ौदा के नए प्रबंध निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — देबदत्त चंद
मैगनस कार्लसन को अपदस्थ करके कौन विश्व शतरंज चैंपियन बन गया हैं? — डिंग लिरेन (चीन)
परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — ए.के. मोहंती
भारतीय सेना के अंडमान और निकोबार कमान के 17वें Commander-in-chief पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — साजू बालकृष्णन
अमेरिकी राष्ट्रपति के घरेलू नीति सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? — नीरा टंडन
इटली के लग्जरी ब्रांड गुची (Gucci) ने किसे अपना वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है? — आलिया भट्ट
हाल ही में Twitter का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? — लिंडा याकारिनो
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — प्रवीण सूद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — मनोज सोनी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की प्रथम महिला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? — रवनीत कौर
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर किसे चुना गया है? — सिद्धरमैया
उप-मुख्यमंत्री — डी.के. शिवकुमार
हाल ही में किरण रिजीजू को कानून मंत्रालय से हटाकर किस मंत्रालय का प्रभार दिया गया है? — पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
कानून मंत्री — अर्जुन मेघवाल
संयुक्त राष्ट्र माइग्रेशन एजेंसी की पहली महिला निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? — एमी पोप
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने किसे टेनिस एंबेसडर नियुक्त किया है? — सानिया मिर्जा
अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ, एशिया के अध्यक्ष पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन हैं? — डॉ. के गोविंदराज
त्रिपुरा टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया किया गया है? — सौरव गांगुली
रेसेप तय्यप एर्दोगन किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं? — तुर्कीए
पावर फाइनेंस कारपोरेशन (PFC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है? — परमिंदर चोपड़ा
केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
महत्वपूर्ण सूचकांक (Index)
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स संस्था के द्वारा जारी वर्ल्ड फ्रीडम इंडेक्स 2023 में भारत को कौन सा स्थान प्रदान किया गया है? — 161th (प्रथम स्थान: नार्वे)
अर्थशास्त्री स्टीव हैंके द्वारा जारी ‘वार्षिक दुख सूचकांक’ 2022 में पहला स्थान किस देश को प्रदान किया गया है? — जिम्बाब्वे (भारत : 103वें स्थान)
नीति आयोग वार्षिक “स्वास्थ्य सूचकांक 2020-21” :
बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान — केरल
छोटे राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान — त्रिपुरा
महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स (Reports)
‘ब्रिजिंग द जेंडर डिजिटल डिवाइड’ रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई है? — UNICEF
‘फ्यूचर आफ जॉब्स रिपोर्ट’ 2023 किसके द्वारा जारी की गई है? — विश्व आर्थिक मंच (WEF)
राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार सर्वाधिक नवाचार वाला राज्य कौन सा है? — कर्नाटक
रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा जारी ‘मुद्रा और वित्त 2022-23’ रिपोर्ट की थीम क्या है? — ) Towards a Greener and Cleaner India
अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2023 किसके द्वारा जारी की गई है? — USCIRF
“द रेस टू नेट जीरो: एक्सीलरेटिंग क्लाइमेट एक्शन इन एशिया एंड द पेसिफिक” रिपोर्ट किसने जारी की है? — UNESCAP (मुख्यालय: थाईलैंड)
आंतरिक विस्थापन निगरानी केंद्र की आठवीं रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में युद्ध, आपदा के कारण आंतरिक रूप से विस्थापित होने वाले लोगों की संख्या कितनी है? — 71.1 मिलियन
स्टेट एंड ट्रेंड्स आफ कार्बन प्राइसिंग रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई है? — विश्व बैंक
महत्वपूर्ण रैंकिंग (Rankings)
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वैश्विक मातृ मृत्यु, मृत जन्म और नवजात मृत्यु के मामलों की सूची में प्रथम स्थान पर कौन सा देश है? — भारत
RBI के अनुसार लगातार तीसरे वर्ष बाजार उधारी के मामले में शीर्ष पर कौन सा राज्य स्थित है? — तमिलनाडु
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 2.0 के तहत जारी की गई डेल्टा रैंकिंग में फ्रंट रनर्स श्रेणी में शामिल करीमनगर जिला किस राज्य से संबंधित है? — तेलंगाना
एवरेस्ट ग्रुप द्वारा जारी वार्षिक आईटीएस रैंकिंग 2023 में पहला स्थान किसे प्रदान किया गया है? — Accenture (2nd : TCS)
बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप की मोस्ट इन्नोवेटिव कंपनीज की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय कंपनी कौन सी है? — टाटा ग्रुप (20th)
जर्मनी में आयोजित वैश्विक सुपरकंप्यूटिंग सूची के 61वें संस्करण में भारत के किस सुपरकंप्यूटर को ‘दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर’ की सूची में शामिल किया गया है? — ऐरावत (75th)
वित्त वर्ष 2022-23 में NPA प्रबंधन के लिए पहला स्थान किस बैंक को मिला है? — बैंक ऑफ महाराष्ट्र
महत्वपूर्ण पुरस्कार (Awards)
किस राज्य के स्वच्छ विरासत अभियान को हुडको पुरस्कार 2022-23 से सम्मानित किया गया है? — उत्तर प्रदेश
किस संस्कृत विद्वान को किंग चार्ल्स तृतीय के द्वारा ब्रिटेन की मानद एमबीई प्रदान की गई है? — डॉ एम.एन. नंदकुमार
लिपजिग बुक पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है? — मारिया स्टेपनोवा
हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? — जेल में बंद ईरानी महिला पत्रकारों को
समाजवादी नेता के रूप में योगदान देने के लिए मैन ऑफ द सेंचुरी की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया है? — पंडित रामकिशन
कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मानद पॉम-डी-ओर सम्मान से किसे सम्मानित किया जाएगा? — माइकल डगलस
पहला केरल शील्ड्स पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है? — फातिमा असगर
वर्ष 2023 के पुलित्जर पुरस्कार की अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग श्रेणी का विजेता कौन रहा है? — न्यूयॉर्क टाइम्स
लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड 2023 :
लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2023 — लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
लॉरियस स्पोर्ट्स विमेन ऑफ द ईयर 2023 — शील एन. फ्रेजर (जमैका)
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा भारतरत्न डॉक्टर अंबेडकर पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया? — योगी आदित्यनाथ
पहला एस्टॉनोमिकल सोसायटी गोविंद स्वरूप लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 किसे प्रदान किया गया? — प्रो. जयंत विष्णु नार्लीकर
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री ने किस बंदरगाह को टर्नअराउंड टाइम श्रेणी में सागर श्रेष्ठ सम्मान प्रदान किया है? — कोच्चि बंदरगाह
यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2023 में किस भारतीय फिल्म को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया? — भगवान भरोसे
मई 2023 में फ्रांस और भारत के मध्य संबंध मजबूत करने के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शेवेलियर लीजन दी ऑनर से किसे सम्मानित किया गया? — एन. चंद्रशेखरन
यूबीआई ग्लोबल वर्ल्ड बेंचमार्क स्टडी 2021-22 द्वारा किस भारतीय राज्य के ‘स्टार्टअप मिशन’ को दुनिया के नंबर-1 सार्वजनिक व्यापार इनक्यूबेटर के रूप में दर्जा दिया गया है? — केरल
ब्रिटिश सुरक्षा परिषद द्वारा किस भारतीय हवाई अड्डे को प्रथम श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? — त्रिची एयरपोर्ट, तमिलनाडु
मई 2023 में किन देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है? — फिजी और पापुआ न्यू गिनी
अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है? — इस्माइल कदारे
उपन्यास — टाइम शेल्टर
23rd IIFA Awards 2023 :
आयोजन स्थल — अबू धाबी (UAE)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म — दृश्यम
सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर — आर. माधवन (रॉकेट्री)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता — रितिक रोशन (विक्रम वेदा)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री — आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा किन भारतीय शांति सैनिको को मरणोपरांत डैग हैमरस्कॉल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा? — शिशुपाल सिंह, सावलाराम बिश्नोई और साबिर ताहिर अली
76th कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2023 :
आयोजन स्थल — फ्रांस
पॉम-डी-ओर पुरस्कार — एनाटोमी ऑफ ए फॉल
मानद पॉम-डी-ओर पुरस्कार — माइकल डगलस
विश्व/ भारत में प्रथम
भारत का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज कहां बनकर तैयार हुआ है? — जम्मू कश्मीर (कटरा-रियासी)
भारत की पहली अंडर-सी ट्विन टनल (Under Sea Twin Tunnel) का निर्माण कहां किया जा रहा है? — मुम्बई
अडाणी समूह द्वारा देश का पहला एकीकृत टेक डाटा केंद्र विजाग टेक पार्क कहां स्थापित किया जा रहा है? — आंध्र प्रदेश
विश्व का सबसे बड़ा रिफाइनरी कांप्लेक्स कहां बनाया जाएगा? — रत्नागिरी, महाराष्ट्र
भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहाँ पर स्थापित किया जाएगा? — असम
उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क लाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है? — केरल
सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल का उपयोग करके कमर्शियल उड़ान संचालन करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन सी है? — विस्तारा एयरलाइंस
भारत की पहली पॉड टैक्सी परियोजना कहां प्रारंभ की जाएगी? — नोएडा, उत्तर प्रदेश
‘चलने के अधिकार (Right to Walk)’ को लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है? — पंजाब
भारत का पहला एयरपोर्ट कौन बन गया है जहां पर पढ़ने के लिए रीडिंग लाउंज बनाया गया है? — लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, वाराणसी
सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की प्रगति को मापने की घोषणा करने वाला भारत का पहला शहर कौन सा है? — भोपाल
मनरेगा श्रमिकों के लिए कल्याण कोष गठित करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है? — केरल
हाल ही में 5000 साल पुराने पेड़ (महान दादाजी पेड़) जिसको दुनिया के सबसे पुराने पेड़ की मान्यता दी गई है, कहां स्थित है? — चिली
देश के सबसे लंबे 570 मीटर स्काईवॉक पुल को कहां पर स्थापित किया गया है? — तमिलनाडु
हाल ही में हरि बुधमागर जो दोनो कृत्रिम पैरों से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बने हैं, इनका संबंध किस देश से है? — नेपाल
भारत का पहला ई-शासित राज्य कौन बन गया है? — केरल (ई-सेवनम पोर्टल)
दुनिया के सबसे लंबे गीत का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गीत ने स्थापित किया है? — श्री रामचरितमानस (गीतकार : डॉ जगदीश पिल्लई)
ई-रूपी (CBDC) का उपयोग करने वाला देश का पहला नगर निगम कौन सा है? — पटना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें