बाल विकास एवं शिक्षण विधियां UPTET Previous Year Practice Set 06 बुद्धि लब्धि निकालने का सूत्र है― मानसिक आयु × वास्तविक आयु (मानसिक आयु) (वास्तविक आयु) (मानसिक आयु) × 100 (वास्तविक आयु) मानसिक आयु + वास्तविक आयु उत्तर– C ( बुद्धि लब्धि निकालने का यह सूत्र लुईस टर्मन के द्वारा दिया गया था।) बुद्धि लब्धि का सम्प्रत्यय (Concept) विलियम स्टर्न के द्वारा दिया गया था। सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती, कहलाती है― सीखने का वक्र (Learning Curve) सीखने का पठार (Plateau of learning) स्मृति (Memory) अवधान (Attention) उत्तर– सीखने का पठार (Plateau of learning) सामान्य संयुक्त कोशिका में गुणसूत्रों के जोड़े होते हैं? 22 जोड़ी 23 जोड़ी 24 जोड़ी उपर्युक्त में से कोई नहीं उत्तर– 23 जोड़ी ( मानव में कुल 23 जोड़ी या 46 गुणसूत्र होते है। 22 जोड़ी गुणसूत्र महिला और पुरूष दोनों में समान होते है। जिन्हें ऑटोसोम कहते हैं। 23वें जोड़ी को लिंग गुणसूत्र कहते हैं। इसके अलग होने के कारण स्त्री और पुरुष के लैंगिक लक्षण अलग होते हैं ।)