UPTET CDP Previous Year Practice Series Questions 2018 – पार्ट 02
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां
UPTET Previous Year
Practice Set 04
पियाजे के सिद्धांत के अनुसार प्राक्संक्रियात्मक अवस्था की अवधि क्या है?
4 से 8 साल से
जन्म से 2 साल
2 से 7 साल
5 से 8 साल
उत्तर– 2 से 7 साल
पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास चार अवस्थाओं में विभाजित किया है―
संवेदीगामक अवस्था (Sensorimotor stage) (जन्म से 2 वर्ष)
पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (Preoperational stage) (2 से 6 वर्ष)
मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (Concrete operational stage) (7 से 11 वर्ष)
औपचारिक (अमूर्त) संक्रियात्मक अवस्था (Formal operational stage) (11 वर्ष और ऊपर)
एक छात्र पढ़ रहा है, उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया। निम्न में से किस संवेदना (Sensation) द्वारा वह (छात्र) अपनी अनुक्रिया प्रकट करेगा?
दृष्टि संवेदना (Visual Sensation)
स्पर्श संवेदना (Tactual Sensation)
ध्वनि संवेदना (Auditory Sensation)
प्रत्यक्षणा संवेदना (Perceptual Sensation)
उत्तर– ध्वनि संवेदना (Auditory Sensation)
इनमें से कौन मनोवैज्ञानिक भाषा विकास से संबंधित हैं?
पावलव
बिने
चोम्स्की
मास्लो
उत्तर– चोम्स्की (चॉम्स्की के अनुसार बच्चों में भाषा ग्रहण करने की जन्मजात क्षमता (Innate ability for Language acquisition) होती है।)
इन्होंने भाषा अधिग्रहण यंत्र (Language Acquisition Device – LAD) की बात की।
चॉम्स्की के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के पास सार्वभौमिक व्याकरण (Universal Grammar) होता है।
निम्न में से कौन-सी बाद की बाल्यावस्था के बौद्धिक विकास की विशेषता नहीं है?
भविष्य की योजना की सूझबूझ
विज्ञान में अधिक रूचि
बढ़ते हुए तार्किक शक्ति
काल्पनिक भयों का अंत
उत्तर– भविष्य की योजना की सूझ-बूझ (उत्तर बाल्यावस्था– 6 से 12 वर्ष)
थार्नडाइक ने अपने सिद्धांत को किस शीर्षक से सिद्ध किया?
संज्ञानात्मक अधिगम (Cognitive learning)
अधिगम का प्रयास एवं भूल (Trial and Error learning)
संकेत अधिगम (Sign learning)
स्थान अधिगम (Space learning)
उत्तर– अधिगम का प्रयास एवं भूल सिद्धांत (थार्नडाइक को शिक्षा मनोविज्ञान का जनक (Father of Educational Psychology) कहा जाता है।)
प्रयास एवं त्रुटि (Trial and Error) सिद्धान्त में थार्नडाइक ने बिल्ली पर प्रयोग किया था।
गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलम्ब विकास से सम्बंधित है?
16–19 वर्ष एवं नैतिकता
3–6 वर्ष एवं भाषा
8–10 वर्ष एवं सामाजीकरण
16–19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक
उत्तर– 8–10 वर्ष एवं सामाजीकरण (गैंग ऐज या गिरोह अवस्था या टोली दल समूह उत्तर बाल्यावस्था से सम्बंधित है।)
पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था निम्न में से कौन सा है?
औपचारिक (अमूर्त) संक्रियात्मक अवस्था (Formal operational stage)
पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (Pre operational stage)
मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (Concrete operational stage)
संवेदनात्मक गामक अवस्था (Sensory motor stage)
उत्तर– मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (Concrete operational stage)
पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास चार अवस्थाओं में विभाजित किया है―
संवेदीगामक अवस्था (Sensorimotor stage) (जन्म से 2 वर्ष)
पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (Preoperational stage) (2 से 6 वर्ष)
मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (Concrete operational stage) (7 से 11 वर्ष)
औपचारिक (अमूर्त) संक्रियात्मक अवस्था (Formal operational stage) (11 वर्ष और ऊपर)
निम्न में से अधिगम में योगदान देने वाले मनोवैज्ञानिक कारकों में कौन सा शामिल नहीं है?
अधिगम की इच्छा (Learning desire)
प्रेरणा (Motivation)
रुचि (Interest)
विषय वस्तु का स्वरुप (Nature of Content)
उत्तर– विषय वस्तु का स्वरूप (विषय वस्तु का स्वरूप कोई मनोवैज्ञानिक कारक नहीं है।)
निम्नलिखित में से सामाजिक मूल्य कौन सा है?
सहायतापरक व्यवहार
प्राथमिक लक्ष्य
मूल प्रवृत्ति
आक्रामकता की आवश्यकता
उत्तर– सहायतापरक व्यवहार
"सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते हैं।" यह किसने कहा है?
स्किनर
रॉस
एबिंगहास
एम. एल. बिग्गी
उत्तर– एबिंगहास (सीखने के वक्र (Learning Curve) और भूलने के वक्र (Forgetting Curve) के बारे में सबसे पहले हरमन एबिंगहास ने बताया था।)
निम्न में से कौन सा थार्नडाइक के अधिगम के प्राथमिक नियमों में शामिल नहीं है?
साहचर्यात्मक स्थानांतरण का नियम (Law of associative shifting)
अभ्यास का नियम (Law of exercise)
प्रभाव का नियम (Law of effect)
तत्परता का नियम (Law of readiness)
उत्तर– साहचर्यात्मक स्थानांतरण का नियम
थार्नडाइक के अधिगम के नियम (Thorndike's Laws of Learning) :
तत्परता का नियम (Law of Readiness)
अभ्यास का नियम (Law of Exercise (Law of Use & disuse))
प्रभाव का नियम (Law of Effect)
अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत (Conditioned response theory) किसके अनुकूलन पर बल देता है?
तर्क (Reasoning)
व्यवहार (Behavior)
चिंतन (Thinking)
अभिप्रेरणा (Motivation)
उत्तर– व्यवहार
क्रिया प्रसूत अनुबंधन (Operant conditioning) का दूसरा नाम है―
समीपस्थ अनुबंधन (Contiguous conditioning)
नैमित्तिक अनुबंधन (Instrumental conditioning)
प्राचीन अनुबंधन (Classical Conditioning)
चिह्न अनुबंधन (Trace conditioning)
उत्तर– नैमित्तिक अनुबंधन (Instrumental conditioning) (क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत बी. एफ. स्किनर द्वारा प्रस्तुत किया गया था। क्रिया प्रसूत अनुबंधन को नैमित्तिक अनुबंधन भी कहते हैं।)
निम्नलिखित में से कौन-सी अधिगम की एक विशेषता नहीं है?
अधिगम का अवलोकन प्रत्यक्ष रूप से किया जा सकता है
अधिगम व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन है
अधिगम प्राणी की अभिवृद्धि है
अधिगम एक लक्ष्योन्मुख प्रक्रिया है
उत्तर– अधिगम का अवलोकन प्रत्यक्ष रूप से किया जा सकता है
पश्च अन्वेषण (Backward Exploration) तथा साधन-साध्य विश्लेषण (Means end Analysis) निम्न में से किसके उदाहरण है?
स्वत: शोध (Heuristics)
एल्गोरिदम (Algorithm)
मानसिक वृत्ति (Mental Set)
प्रकार्यात्मक स्थिरता (Functional Fixedness)
उत्तर– स्वतः शोध (Heuristics)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें