August 2023 Monthly Current Affairs
महत्वपूर्ण नियुक्तियां (Appointments) भारतीय पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है? — राहुल द्रविड़ भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के द्वारा किसे राष्ट्रीय आइकॉन घोषित किया गया है? — सचिन तेंदुलकर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — प्रकाश श्रीवास्तव इंफोसिस ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है? — राफेल नडाल और ईगा स्वाटेक इंडियन ऑयल ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है? — शेफ संजीव कपूर इमर्सन मनांगवा किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं? — जिंबॉब्वे काजीरंगा नेशनल पार्क की पहली महिला निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? — सोनाली घोष