August 2023 Monthly Current Affairs
महत्वपूर्ण नियुक्तियां (Appointments)
भारतीय पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है? — राहुल द्रविड़
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के द्वारा किसे राष्ट्रीय आइकॉन घोषित किया गया है? — सचिन तेंदुलकर
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — प्रकाश श्रीवास्तव
इंफोसिस ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है? — राफेल नडाल और ईगा स्वाटेक
इंडियन ऑयल ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है? — शेफ संजीव कपूर
इमर्सन मनांगवा किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं? — जिंबॉब्वे
काजीरंगा नेशनल पार्क की पहली महिला निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? — सोनाली घोष
महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यक्रम
हाल ही में इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023 किस राज्य के द्वारा प्रारंभ की गई है? — राजस्थान
प्रधानमंत्री ने पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है? — विश्वकर्मा योजना
हाल ही में प्रोजेक्ट क्लैप कहां पर प्रारंभ किया गया है? — उत्तराखण्ड
चर्चा में रही मुख्यमंत्री मुफ्त नाश्ता योजना का संबंध किस राज्य से है? — तमिलनाडु
चर्चा में रहा प्रोजेक्ट एम्बर का संबंध किससे है? — क्लाउड कौशल प्रशिक्षण
कार्बनलाइट मेट्रो ट्रैवल पहल प्रारंभ करने वाला पहला मेट्रो कौन सा बना है? — दिल्ली मेट्रो
“अमृत वृक्ष आंदोलन” 2023 का प्रारंभ किस राज्य में किया गया? — असम
महत्वपूर्ण पुरस्कार (Awards)
महाराष्ट्र सरकार ने पहले उद्योग रत्न अवार्ड किस देने की घोषणा की है? — रतन टाटा
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021:
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता — अल्लू अर्जुन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री — कृति सैनन और आलिया भट्ट
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म — रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म — सरदार उधम सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है? — ग्रीस
इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड प्रतियोगिता 2022 के तहत राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार श्रेणी में पहला अवार्ड किसे प्रदान किया गया? — इंदौर
ई-गवर्नेंस 2023 पुरस्कारों के तहत किस योजना को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस गोल्ड पुरस्कार प्रदान किया गया है? — स्वामित्व योजना
विश्व/ भारत में प्रथम
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किस कंपनी द्वारा विकसित दुनिया की पहली 100% एथेनॉल संचालित कार का अनावरण किया है? — टोयोटा
भारत का पहला ऑनसाइट प्रतिष्ठित स्थल संग्रहालय कहां स्थापित किया गया है? — तमिलनाडु
AWEIL कानपुर द्वारा निर्मित भारत की पहली लंबी दूरी की रिवाल्वर कौन सी है? — प्रबल (रेंज: 50 मीटर)
भारत का पहला नाइट स्ट्रीट रेसिंग सर्किट कहां स्थापित किया गया है? — चेन्नई
महत्वपूर्ण ऐप्स & पोर्टल (Apps & Portals)
केंद्र सरकार ने बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए कौन सा मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है? — ULLAS
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने बाल देखभाल संस्थाओं के निरीक्षण के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है? — MASI पोर्टल
भारत के रक्षा मंत्रालय ने उन्नत साइबर सुरक्षा के लिए कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम अपनाया है? — MAYA
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल आधारित ई-पास बनाने के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है? — सुस्वागतम पोर्टल
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने नविको और मछुआरों के लिए कौन सा मोबाइल है लॉन्च किया है? — समुद्र ऐप
खेल समसामयिकी (Sports)
भारतीय महिला हॉकी टीम ने किस देश में आयोजित टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो 2023 का खिताब जीता है? — स्पेन
चीन में आयोजित 31वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में भारत पदक तालिका में कौन से स्थान पर रहा है? — 7वें स्थान
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 की विजेता टीम कौन सी है? — स्पेन (उपविजेता: इंग्लैंड)
जॉर्डन में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है? — अंतिम पंघाल
अज़रबैजान शतरंज विश्व कप 2023 का विजेता कौन है? — मैगनस कार्लसन (उपविजेता: आर प्रज्ञानानंद)
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने विश्व खेल 2023 में किस टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है? — ऑस्ट्रेलिया
हंगरी में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए पहली बार कौन सा पदक जीता है? — स्वर्ण पदक
एचएस प्रणय ने BWF विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में कौन सा पदक जीता है? — कांस्य पदक
सम्मेलन और आयोजन (Summits)
5वें विश्व काफी सम्मेलन का मेजबान देश कौन सा है? — भारत (बेंगलुरु)
विश्व स्वास्थ्य संगठन और आयुष मंत्रालय द्वारा पहली बार पारंपरिक चिकित्सा पर वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया? — गांधीनगर
15वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी किस देश के द्वारा की गई है? — दक्षिण अफ्रीका
ब्रिक्स संगठन के नवीनतम 6 सदस्य देश कौन-कौन से हैं? — ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, अर्जेंटीना, मिस्र, इथोपिया
महत्वपूर्ण समझौते (Agreement)
बिहार रोड प्रोजेक्ट के लिए किसके द्वारा 295 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की जाएगी? — एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)
भारत किसके सहयोग से दिल्ली में जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करेगा? — एशियाई विकास बैंक (ADB)
रक्षा (Defence)
देश का पहला अंडरवाटर बारूदी सुरंगों का पता लगाने वाला वाहन कौन सा है? — नीराक्षि
भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास जायद तलवार का आयोजन किया है? — संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
किस देश में आयोजित AUSINDEX-23 अभ्यास में भारतीय नौसेना ने भागीदारी की है? — ऑस्ट्रेलिया
किस देश द्वारा आयोजित ब्राइट स्टार 2023 अभ्यास में भारतीय वायुसेना ने पहली बार भाग लिया है? — मिस्र
प्रौद्योगिकी (Technology)
इसरो के द्वारा लांच किया जाने वाला आदित्य-L1 मिशन का संबंध किस से है? — सूर्य
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा लांच किया जाने वाला प्रोजेक्ट 17A के तहत निर्मित छठा जहाज कौन सा है? — INS विंध्यगिरी
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड होने वाला दुनिया का पहला अभियान कौन सा है? — चंद्रयान-3 अभियान
ISRO किसके सहयोग से चंद्रमा पर LUPEX मिशन भेजेगा? — JAXA, जापान
विविध समसामयिकी (Miscellaneous)
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच यूरिया गोल्ड मिट्टी में किसकी कमी को दूर करेगा? — सल्फर
CSIR-NAL ने झीलो से खरपतवार हटाने के लिए JALDOST एयरबोट कहां लांच किया है? — बेंगलुरु
13वाँ महारत्न का दर्जा प्राप्त करने वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम कौन सा है? — ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 18वाँ ट्रेकोमा मुक्त देश किसे घोषित किया गया है? — इराक
हाल ही में किस आयोग ने ओबीसी उप-वर्गीकरण पर अपनी अंतिम रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी है? — गोरला रोहिणी आयोग
CSIR-NBRI ने लोटस की कौन सी किस्म लॉन्च की है? — नमोह 108
केंद्र सरकार ने PM e-BUS सेवा पहल के तहत कितनी बसों को प्रारंभ करने की मंजूरी प्रदान की है? — 10000 बस
मक्खन महोत्सव ‘अंडूरी’ का आयोजन कहां पर किया गया? — उत्तराखण्ड
हाल ही में विफल होने वाला रूसी चंद्र मिशन कौन सा है? — लूना–25 मिशन
आईसीसी ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए कौन सा शुभंकर लॉन्च किया है? — क्रिकटोवर्स
‘डिजी यात्रा’ सुविधा पाने वाला पूर्वोत्तर का पहला हवाई अड्डा कौन सा है? — गुवाहाटी
उत्तर प्रदेश के किस जिले में “मंदिर संग्रहालय” स्थापित किया जाएगा? — अयोध्या
रूसी मीनिन विश्वविद्यालय अपना अध्ययन केंद्र कहां पर स्थापित करेगा? — मेरठ, उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तारीख को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाए जाने की घोषणा की है? — 23 अगस्त
BCCI के सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के शीर्षक प्रायोजक का अधिकार किसे मिला है? — IDFC फर्स्ट बैंक
हाल ही में कर्नाटक संस्कृति महोत्सव का आयोजन कहां पर किया गया? — श्रीलंका
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें