June 2023 Monthly Current Affairs
महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)
विश्व दुग्ध दिवस — 01 जून
विश्व पर्यावरण दिवस — 05 जून
विश्व महासागर दिवस — 08 जून
विश्व रक्तदाता दिवस — 14 जून
विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस — 17 जून
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस — 21 जून
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस — 23 जून
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस — 27 जून
महत्वपूर्ण योजनाएं, कार्यक्रम और अभियान
किस राज्य सरकार के द्वारा ‘मो घर’ आवास योजना प्रारंभ किया गया है? — ओडिशा
किस संस्थान ने मोबाइल स्मार्ट वायु प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम “प्रोजेक्ट काटरू” का विकास किया है? — IIT मद्रास
केंद्र सरकार ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए किस योजना को मंजूरी प्रदान की है? — PM प्रणाम योजना
किस राज्य सरकार ने लिंग समावेशी पर्यटक नीति ‘आई’ को मंजूरी दी है? — महाराष्ट्र
किस राज्य की पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन ‘OPS क्लीन’ अभियान चलाया है? — पंजाब
भारत में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (EV) उद्योग के लिए EVOLVE मिशन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया? — SIDBI
महत्वपूर्ण नियुक्तियां (Appointments)
भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — अमरेंदु प्रकाश
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में भारत का प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है? — अंगशुमाली रस्तोगी
महाराष्ट्र सरकार ने किसे मौखिक स्वच्छता अभियान के लिए स्माइल एंबेसडर नामित किया है? — सचिन तेंदुलकर
एडगर रिंकेविक्स किस देश के पहले समलैंगिक राष्ट्रपति चुने गए हैं? — लातविया
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की पहली महिला महासचिव किसे नियुक्त किया गया है? — सेलेस्ते साउलो
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 78वें सत्र का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? — डेनिस फ्रांसिस (त्रिनिदाद)
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? — जनार्दन प्रसाद
भारतीय खुफिया एजेंसी RAW का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया? — रवि सिंन्हा
महत्वपूर्ण सूचकांक, रिपोर्ट्स और रैंकिंग
वाक फ्री फाउंडेशन के द्वारा जारी वैश्विक दासता सूचकांक (Global Slavery Index) 2023 में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश है? — उत्तर कोरिया (2nd: इरिट्रिया)
प्रारंभिक चेतावनी रिपोर्ट ‘हंगर हॉटस्पॉट: तीव्र खाद्य असुरक्षा’ किसने जारी की है? — FAO + WFP
वैश्विक ब्रांड कंसल्टेंसी इंटरब्रांड की 10th बेस्ट इंडियन ब्रांड्स 2023 के अनुसार वर्ष 2023 का शीर्ष भारतीय ब्रांड कौन सा है? — TCS
फोर्ब्स की दुनिया के सबसे मूल्यवान फुटबॉल क्लब की सूची में पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ है? — रियल मैड्रिड, स्पेन
महत्वपूर्ण पुरस्कार (Awards)
वर्ष 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया? — गीताप्रेस, गोरखपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च राजकीय सम्मान आर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित किया गया? — मिस्र
वर्ष 2023 के लिए पर्यावरण एयरलाइन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? — एतिहाद एयरवेज, UAE
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड ऑर्डर आफ द चेन ऑफ द येलो स्टार” से सम्मानित किया गया है? — सूरीनाम
चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 की तहत सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में पहला स्थान किसे प्रदान किया गया? — मध्य प्रदेश
साहित्य अकादमी के द्वारा हिंदी भाषा के लिए बाल साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा की गई? — सूर्यनाथ सिंह
खेल समसामयिकी (Sports)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की विजेता टीम कौन सी है? — ऑस्ट्रेलिया
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है? — नोवाक जोकोविच (महिला एकल: ईगा स्वाटेक)
पहले खेलो इंडिया जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन कहां पर किया गया? — भुवनेश्वर, उड़ीसा
ओमान में आयोजित जूनियर एशियाई पुरुष हॉकी कप का खिताब किस टीम ने जीता है? — भारत (उपविजेता: पाकिस्तान)
नेपाल में आयोजित NSC-CAVA महिला वॉलीबॉल चैलेंज कप 2023 की विजेता टीम कौन सी है? — भारत (उपविजेता: कजाकिस्तान)
13वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब किस राज्य ने जीता है? — उत्तर प्रदेश
6th शारजाह मास्टर्स अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2023 का विजेता कौन बना है? — अर्जुन एरीगैसी
सम्मेलन और आयोजन (Summits)
भारत की G20 अध्यक्षता के अंतर्गत तीसरी रोजगार कार्यदल की बैठक कहां पर आयोजित की गई? — जिनेवा, स्विट्जरलैंड
‘CSIR – सुगंध मिशन’ के तहत लैवेंडर फेस्टिवल का आयोजन कहां पर किया गया? — जम्मू कश्मीर
उत्तर-पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी और निवेश बढ़ावा देने के लिए भारत और यूरोपियन संघ के मध्य ग्लोबल गेटवे सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया जाएगा? — मेघालय
किस देश के भारतीय उच्चायुक्त में ‘लिबरेशन वार गैलरी’ का उद्घाटन किया गया? — बांग्लादेश
महत्वपूर्ण समझौते (Agreement)
भारत की NHPC द्वारा किस देश में 480 मेगावाट की ‘फुकोट करनाली हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट’ के निर्माण के लिए समझौता किया गया है? — नेपाल
भारत और किस देश के मध्य अंतर्राष्ट्रीय समुद्री पर्यटन पोत “एमवी एंप्रेस” से पहले क्रूज सेवा प्रारंभ की गई है? — श्रीलंका
किस देश की पनडुब्बी निर्माता थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम से पनडुब्बी निर्माण के लिए 43000 करोड़ का समझौता किया गया है? — जर्मनी
किस भारतीय विमान कंपनी द्वारा एयरबस कंपनी से 500 विमान की खरीद की जाएगी? — इंडिगो
रक्षा (Defence)
भारत ने किस देश की नौसेना के साथ एकथा अभ्यास किया? — मालदीव
भारत में किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास “एकुवेरिन” प्रारंभ किया है? — मालदीव
रक्षा मंत्रालय के द्वारा किस देश से प्रीडेटर या MQ-9B सशस्त्र ड्रोन की खरीददारी की जाएगी? — संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत के रक्षा मंत्री ने किस देश को आईएनएस कृपाण उपहार में देने की घोषणा की है? — वियतनाम
किस देश ने अपनी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल “फतह” का अनावरण किया है? — ईरान
हाल ही में चर्चा में रहा वरूणास्त्र क्या है? — हेवी वेट टारपीडो
विविध समसामयिकी (Miscellaneous)
वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में कितनी वृद्धि दर दर्ज की गई है? — 7.2%
सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा अरुण-4 जल विद्युत परियोजना कहां स्थापित की जाएगी? — नेपाल
हाल ही में हड़प्पा सभ्यता से संबंधित जूना खटिया गांव किस राज्य में खोजा गया है? — गुजरात
5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस की 50वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम कहां पर आयोजित किया गया? — कोटे डी आइवर
मणिपुर हिंसा की जांच के लिए केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया है? — अभय मोहन सप्रे
भारत सरकार ने किसकी अध्यक्षता में मणिपुर में शांति समिति का गठन किया है? — अनुसूया ऊईके
21 जून 2023 कौन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया? — 9वाँ
राष्ट्रीय प्रत्यानयन बोर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला देश का पहला एम्स कौन सा है? — AIIMS, नागपुर
अरब सागर में बनने वाले चक्रवात बिपरजोय का नाम किस देश के द्वारा दिया गया? — बांग्लादेश
किस राज्य के कारी इशाद आम को GI टैग प्रदान किया गया है? — कर्नाटक
किस विश्वविद्यालय ने “द क्लाइमेट सॉल्यूशंस: इंडिया (हिंदी) कोर्स” का शुभारंभ किया है? — एडिनबर्ग विश्वविद्यालय (स्कॉटलैंड)
हाल ही में यूएसए के नेतृत्व वाले संयुक्त समुद्री बल (CMF) से अपनी सदस्यता समाप्त करने वाला देश कौन सा है? — संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
हाल ही में चर्चा में रही पर्यटन पनडुब्बी “टाइटन” का संबंध किस देश से है? — संयुक्त राज्य अमेरिका
“द योग सूत्र फॉर चिल्ड्रन” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? — रूपा पाई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें