संसाधन और विकास (Resources and Development) Class 10 Geography Chapter 01 Notes in Hindi
Ch.1 संसाधन एवं विकास (Resource and Development) संसाधन (Resource) : संसाधन वो चीजें होती हैं जो हमें अपने जीवन में काम आती हैं, जैसे पानी, हवा, मिट्टी, लकड़ी, लोहा आदि। जब हम इन चीजों का सही इस्तेमाल करना जानते हैं और उन्हें उपयोगी बनाने की तकनीक भी हमारे पास होती है, और वो चीजें हमारे समाज में स्वीकार भी होती हैं, तब हम उन्हें संसाधन कहते हैं। संसाधनों का वर्गीकरण (Types of Resources) : उत्पत्ति के आधार पर – जैव और अजैव समाप्यता के आधार पर – नवीकरण योग्य और अनवीकरण योग्य स्वामित्व के आधार पर – व्यक्तिगत, सामुदायिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास के स्तर के आधार पर – संभावी, संभावी विकसित भंडार और संचित कोष संसाधनों का विकास और समस्याएं (Development of resources and Problems): संसाधन मानव जीवन के लिए आवश्यक हैं, लेकिन इनके अंधाधुंध दोहन से कई समस्याएँ पैदा हुई हैं: कुछ लोगों द्वारा संसाधनों का अत्यधिक दोहन। संसाधनों का समाज के कुछ ही लोगों के हाथों में केंद्रित होना, जिससे समाज अमीर-गरीब में बँट गया। संसाधनों के अंधाधुंध शोषण से वैश्विक पारिस्थ...