Class 9 History Chapter 2 NCERT Notes & Question Answer – यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति (Socialism in Europe and The Russian Revolution)
Ch.02 : यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति (Socialism in Europe and The Russian Revolution) सामाजिक परिवर्तन का युग (The Age of Social Change): यह दौर गहन सामाजिक और आर्थिक बदलावों का था। औद्योगिक क्रांति के दुष्परिणाम जैसे; काम की लंबी अवधि, कम मजदूरी, बेरोजगारी, आवास की कमी, साफ सफाई की व्यवस्था ने लोगों को इस पर सोचने को विवश कर दिया। फ्रांसीसी क्रांति ने समाज में परिवर्तन की संभावनाओं के द्वार खोल दिए। इन्हीं संभावनाओं को मूर्त रूप देने में तीन अलग अलग विचारधाराओं का विकास हुआ — उदारवादी (Liberals) परिवर्तनवादी (Radicals) रूढ़िवादी (Conservatives) उदारवादी (Liberals): उदारवादी एक विचारधारा है, जिसमें सभी धर्मों को बराबर का सम्मान और जगह मिले। वे व्यक्ति मात्र के अधिकारों की रक्षा के पक्षधर थे। उदारवादियों के मुख्य विचार – अनियंत्रित सत्ता के विरोधी। सभी धर्मों का आदर एवं सम्मान। व्यक्ति मात्र के अधिकारों की रक्षा के पक्षधर। प्रतिनिधित्व पर आधारित निर्वाचित सरकार के पक्ष में। सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के स्थान पर संपत्तिधारकों को वोट के अधिकार के पक्ष में। परिवर्तनवादी (Radicals): ऐ...