January 2023 | Monthly Current Affairs | 02 | Category Wise Oneliner
महत्वपूर्ण योजनाएं (Schemes)
स्कूली स्तर पर सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए किस राज्य के द्वारा “सहर्ष” योजना प्रारंभ की गई? — त्रिपुरा
तेलंगाना सरकार द्वारा “कांति वेलुगू” योजना के दूसरे संस्करण का प्रारंभ किस उद्देश्य से किया गया? — निशुल्क आंखों की जांच
देश में पहली बार किस राज्य द्वारा ‘द नीलगिरी तहर’ परियोजना शुरू की गई है? — तमिलनाडु
उद्देश्य: तमिलनाडु के राजकीय पशु नीलगिरि तहर के संरक्षण के लिए
केंद्र सरकार की नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना कब प्रारंभ की गई? — 01 जनवरी 2023
हिमाचल प्रदेश सरकार के ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष’ योजना का क्या उद्देश्य है? — कौशल विकास और व्यवसायिक प्रशिक्षण
किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार’ योजना प्रारंभ की गई है? — मध्य प्रदेश
उद्देश्य: बेघर लोगों को भूमि उपलब्ध कराना
राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन:
2030 तक 125 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करना
प्रतिवर्ष 5 मिलियन मिट्रिक टन हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता का विकास
19744 करोड रुपए आवंटित किए गए
सरकारी स्कूलों की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किस राज्य ने ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ प्रोजेक्ट को लांच किया है? — पंजाब
लद्दाख के उपराज्यपाल आर. के. माथुर ने किस उद्देश्य से ‘ULPIN’ योजना को प्रारंभ किया है? — भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण करना
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किस योजना को प्रतिस्थापित करके ‘स्मारक मित्र योजना’ को लांच करने की घोषणा की गई? — Adopt a Heritage (धरोहर गोद लें योजना)
महत्वपूर्ण कार्यक्रम (Programmes)
कॉमन सर्विस सेंटर अकादमी द्वारा किस निजी कंपनी के साथ मिलकर “साइबर संगिनी” कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा की गई है? — ओप्पो इंडिया
उद्देश्य : 10,000 ग्रामीण और अर्ध शहरी महिलाओं को साइबर सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए
कृषि कार्य में लगी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए She Feeds the World कार्यक्रम किसके द्वारा प्रारंभ किया गया? — पेप्सिको तथा केयर फाउंडेशन द्वारा
केंद्र सरकार द्वारा किस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंडिया इन्नोवेशन फंड लांच करने की घोषणा की गई है? — डीप टेक स्टार्टअप
आयुष मंत्रालय द्वारा जारी ‘स्मार्ट कार्यक्रम’ का क्या उद्देश्य है? — आयुर्वेद में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना
‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ की शुरुआत कहां से की गई है? — नई दिल्ली
राइट टू साइट विजन के उद्देश्य से ‘अंधता नियंत्रण पॉलिसी’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है? — राजस्थान
Woxsen University ने लड़कियों के लिए ‘प्रोजेक्ट एस्पिरेशन’ कहां लांच किया है? — तेलंगाना
महत्वपूर्ण अभियान (Campaigns)
किस राज्य द्वारा ‘संविधान साक्षरता अभियान’ प्रारंभ किया गया? — कोल्लम जिला, केरल
किस मंत्रालय के द्वारा प्रज्जवला चैलेंज लांच किया गया है? — ग्रामीण विकास मंत्रालय
उद्देश्य: रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाना
छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘निजात अभियान’ जिसे अमेरिकी आईएसीपी 2022 पुरस्कार प्रदान किया गया, इस अभियान का उद्देश्य क्या है? — नशा मुक्त समाज
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मिशन 929” किस राज्य में प्रारंभ किया गया? — त्रिपुरा
किस राज्य ने दीदी सुरक्षा कवच अभियान प्रारंभ किया है? — पश्चिम बंगाल
किस राज्य के द्वारा नगरीय निकायों के लिए 100 दिनों का ‘ग्लोबल सिटी अभियान’ प्रारंभ किया गया है? — उत्तर प्रदेश
नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किसके द्वारा ‘समुद्रयान मिशन’ को प्रारंभ किया गया? — पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किस उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय शहरी प्रौद्योगिकी मिशन’ की शुरुआत की गई है? — ऑनलाइन नागरिक सेवाएं प्रदान करने तथा पर्यावरणीय बुनियादी ढांचा की निगरानी के लिए
27 जनवरी 2023 को जिला स्तर पर शिकायत निवारण मंच ‘निधि आपके निकट 2.0’ किसके द्वारा प्रारंभ किया गया? — कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें