March 2023 Monthly Current Affairs | 06 | Category — Summits | Exam Sahpathi
महत्वपूर्ण समझौते (Agreement)
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने किस राज्य में शहरी शीतलन पहल (Urban Cooling Initiative) को लागू करने के लिए समझौता किया है? — तमिलनाडु
किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा दुनिया के महासागर निकायों की रक्षा के लिए पहली ‘उच्च समुद्र संधि’ (High Seas Treaty) की घोषणा की गई है? — संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)
किस देश की मध्यस्थता में ईरान और सऊदी अरब ने अपने राजनयिक संबंधों को फिर से बहाल करने के लिए समझौता किया है? — चीन
डीजल परिवहन के लिए 131.5 किलोमीटर लंबी ‘मैत्री पाइपलाइन’ किन देशों के मध्य शुरू की गई है? — भारत-बांग्लादेश
सम्मेलन और आयोजन (Summits)
कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के सिक्किम में आयोजित 19वें सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया? — लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
बिम्सटेक एनर्जी सेंटर के गवर्निंग बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन कहां पर किया गया है? — बेंगलुरु, कर्नाटक
प्रथम कार्यकारी निदेशक: घनश्याम प्रसाद
2-4 मार्च तक नई दिल्ली में 8th रायसीना डायलॉग का मुख्य अतिथि किसे बनाया गया है? — जर्जिया मेलोनी (इटली प्रधानमंत्री)
पहले संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां पर किया गया? — न्यूयॉर्क
थीम : Water for Sustainable development
हाल ही में वन वर्ल्ड टीबी समिट का आयोजन कहां पर किया गया है? — वाराणसी
पहली बार आयोजित शहरी क्लाइमेट फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां पर किया गया? — नई दिल्ली
भारत और अफ्रीकी देशों के सेना प्रमुखों का पहला संयुक्त सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? — पुणे, महाराष्ट्र
बिहार के किस जिले में मोटे अनाजों के प्रति जागरूकता के लिए श्री अन्न महोत्सव आयोजित किया गया? — भोजपुर
पारंपरिक चिकित्सा पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो का आयोजन कहां पर किया जा रहा है? — गुवाहाटी, असम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कहां पर 7वाँ अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का आयोजन किया गया? — भोपाल, मध्य प्रदेश
6 मार्च 2023 को पहला ‘भारतीय नौसेना कमांडर सम्मेलन’ का आयोजन किस स्वदेशी पोत पर किया गया? — INS विक्रान्त
5th आसियान-भारत व्यापार शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां पर किया गया? — कुआलालंपुर, मलेशिया
वर्ष 2023 में ‘अंतर संसदीय संघ (IPU)’ की 146वीं बैठक का आयोजन कहां किया गया है? — मनामा, बहरीन
सबसे कम विकसित देशों (LDC) पर पांचवा संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है? — दोहा, कतर
एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला ‘AAHAR-2023’ कहां प्रारंभ किया गया है? — नई दिल्ली
‘सौराष्ट्र तमिल संगम’ का आयोजन कहां पर किया जा रहा है? — गुजरात
दूसरा इंडोपेसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क फॉर प्रोस्पेरिटी (IPEF) का आयोजन कहां पर किया गया? — बाली, इंडोनेशिया
इसमें QUAD + ASEAN + दक्षिण कोरिया + न्यूजीलैंड देश शामिल हैं।
महत्वपूर्ण उद्घाटन (Inauguration)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किस राज्य में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया? — कर्नाटक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा डाटा सेंटर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास कहां किया गया? — भुवनेश्वर, उड़ीसा
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) से स्वीकृति प्राप्त करने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय डिकिन विश्वविद्यालय और वोलागोंग विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया) कहां स्थापित किया जाएगा? — गिफ्ट सिटी, गुजरात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षित शहर परियोजना की शुरुआत कहां से की है? — बेंगलुरु कर्नाटक
हाल ही में बड़ी बिल्लियों के लिए ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ का गठन करने की घोषणा किस देश के द्वारा की गई है? — भारत
भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 119 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (NH-275) का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है? — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
60 कृषि विश्वविद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एग्री यूनिफेस्ट’ का उद्घाटन कहां पर किया गया है? — बेंगलुरु
880 मीटर लंबी बाईपास सुरंग-T5 को कहां पर प्रारंभ किया गया है? — जम्मू कश्मीर
प्रधानमंत्री द्वारा कपड़ा उद्योग के लिए कितने राज्यों में “पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क” स्थापित करने की घोषणा की गई है? — 7 राज्यों में (तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश)
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भारत महोत्सव 2023 का उद्घाटन कहां किया है? — कुवैत
‘ग्रीन पोर्ट और शिपिंग’ में भारत के पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना कहां की गई है? — गुरुग्राम, हरियाणा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा ऐतिहासिक ‘राष्ट्रपति निलयम’ का उद्घाटन कहां पर किया गया? — बोलारम, सिकंदराबाद, तेलंगाना
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2023 में कहां पर शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया गया? — कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर
अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) का दक्षिण एशिया में नया क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया है? — नई दिल्ली
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें