Monthly Current Affairs | March 2023 | 03 | Category — App & Portal, Appointments | Exam Sahpathi
महत्वपूर्ण ऐप्स & पोर्टल (Apps & Portals)
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा वैदिक शिक्षा में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए कौन सा ऐप प्रारंभ किया गया? — वैदिक हेरिटेज ऐप
बेरोजगारों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए झरनी योजना पोर्टल का प्रारंभ कहां पर किया गया? — झारखण्ड
हाल ही में आयकर विभाग द्वारा टैक्सपेयर को वार्षिक सूचना प्रदान करने के लिए कौन सा ऐप प्रारंभ किया गया? — AIS फॉर टैक्सपेयर (Annual Information Statement)
महत्वपूर्ण नियुक्तियां (Appointments)
फिक्की (FICCI) के महासचिव पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — शैलेश पाठक
सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? — रश्मि शुक्ला
नाइजीरिया के राष्ट्रपति पद पर किसे चुना गया है? — बोला टीनीबु
वो वॉन थुओंग को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? — वियतनाम
मार्च 2023 में 28वें लेखा महानियंत्रक (CGA) पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — एस.एस. दुबे
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश कौन है? — अरुण सुब्रमण्यम
सेवलॉन स्वस्थ इंडिया ने हाल ही में किसे दुनिया का पहला हैंड एंबेस्डर बनाने की घोषणा की है? — सचिन तेंदुलकर
भारतीय एयर फोर्स (IAF) में कमांड कॉम्बैट यूनिट की पहली महिला ऑफिसर पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — कैप्टन शालिजा धामी
एशियन हॉकी फेडरेशन (AHF) के एथलीट एंबेसडर के रूप में किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है? — सलीमा टेटे
विश्व बैंक के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध किसे चुना गया है? — अजय बंगा
अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? — अजय सिंह
लद्दाख में सेना की बटालियन की कमान संभालने वाली पहली महिला ऑफिसर कौन बनी हैं? — कर्नल गीता राणा
जलवायु परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए “शी चेंजेज क्लाइमेट” कार्यक्रम का भारतीय राजदूत किसे नियुक्त किया गया? — श्रेया घोडावत
TCS के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर किसे नियुक्त किया गया है? — के. कीर्तिनिवासन
ब्रिक्स देशों की न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? — डिल्मा रूसेफ (ब्राजील)
मार्च 2023 में नेपाल का नया राष्ट्रपति किसे चुना गया है? — रामचंद्र पौंडेल
नेपाल के उपराष्ट्रपति पद पर किसे चुना गया है? — रामसहाय प्रसाद यादव
चीन के राष्ट्रपति पद पर तीसरी बार किसे चुना गया है? — शी जिनपिंग (प्रधानमंत्री : ली कियांग)
शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? — कतर
नए मुख्यमंत्री :
नागालैंड — नेफ्यू रियो
मेघालय — कानराड संगमा
त्रिपुरा — डॉ माणिक साहा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें