April 2023 Monthly Current Affairs | 02 | Category Wise Oneliner | Exam Sahpathi
महत्वपूर्ण रैंकिंग (Rankings)
Crime and criminal tracking network system (CCTNS) रैंकिंग में पहला स्थान किसे प्रदान किया गया है? — हरियाणा पुलिस (द्वितीय : उत्तर प्रदेश)
अप्रैल 2023 में जारी फीफा (FIFA) की नवीनतम रैंकिंग में भारत की फुटबॉल टीम को कौन से पायदान पर रखा गया है? — 101 (प्रथम: अर्जेंटीना)
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) की दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में दिल्ली एयरपोर्ट को किस स्थान पर रखा गया है? — 9th (प्रथम: हर्ट्सफील्ड अटलांटा एयरपोर्ट, USA)
‘टाइम आउट’ की दुनिया के सबसे अच्छे पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले 19 शहरों की सूची में भारत के मुंबई शहर को किस स्थान पर रखा गया है? — )19th (प्रथम: बर्लिन, जर्मनी)
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की ‘सर्वाधिक आपराधिक देशों’ की रैंकिंग में शीर्ष स्थान किसे प्रदान किया गया है? — वेनेजुएला (भारत: 77th)
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने भारत के विमानन सुरक्षा निरीक्षण को कौन सा दर्जा दिया है? — श्रेणी 1
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश कौन सा है? — USA (2nd: चीन, 3rd: UAE)
संयुक्त राष्ट्र लोकतंत्र कोष में सबसे बड़े दानकर्ता देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है? — 4th (प्रथम: USA)
हेनली एंड पार्टनर्स की दुनिया के सबसे अमीर शहरों की सूची में पहला स्थान किसे मिला है? — USA (21st: मुंबई)
महत्वपूर्ण पुरस्कार (Awards)
अप्रैल 2023 में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “शेवेलियर लीजन द ऑनर” से किसे सम्मानित किया गया है? — किरण नादर
हाल ही में पोलैंड का शीर्ष पुरस्कार “ऑर्डर ऑफ व्हाइट ईगल” किसे प्रदान किया गया? — वोलोदिमिर जेलेंस्की
TIME-100 रीडर पोल 2023 का विजेता कौन बना है? — शाहरुख खान
विश्व वैक्सीन कांग्रेस 2023 में वैक्सीन इंडस्ट्री एक्सीलेंस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया? — भारत बायोटेक कंपनी
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 5वें प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन की उत्कृष्ट श्रेणी में पहला स्थान किस टाइगर रिजर्व को मिला है? — पेरियार टाइगर रिजर्व, केरल
समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा? — दत्तात्रेय नारायण धर्माधिकारी
हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस कंपनी को मिनिरत्न श्रेणी-1 का दर्जा दिया गया है? — सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) ने बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है? — कुमार मंगलम बिरला
इंफाल, मणिपुर में आयोजित 59th फेमिना मिस इंडिया 2023 की विजेता कौन है? — नंदिनी गुप्ता (कोटा राजस्थान)
मैल्कम अदिसेशिया पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है? — उत्सा पटनायक
विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2023:
T20 अग्रणी क्रिकेटर — सूर्य कुमार यादव
क्रिकेटर ऑफ द ईयर — हरमनप्रीत कौर
विश्व के अग्रणी क्रिकेटर — बेन स्टोक्स और बेथ मूनी
प्रतिष्ठित संतोकबा मानवतावादी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया? — सोनम वांगचुक
दूसरा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया? — आशा भोसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर ‘लोक प्रशासन में उत्कृष्टता’ के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया? — स्वास्थ्य मंत्रालय
हाल ही में 64 वर्ष बाद किसे रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया है? — तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
अमेरिका के ग्रीन वर्ल्ड अवॉर्ड्स 2023 में Corporate Social Responsibility (CSR) श्रेणी में किस भारतीय संस्थान को ‘ग्लोबल गोल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है? — पावर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
कॉर्बन न्यूनीकरण श्रेणी में ‘ग्लोबल सिल्वर अवार्ड’ — चेन्नई मेट्रो
68th फिल्मफेयर पुरस्कार 2023 :
सर्वश्रेष्ठ फिल्म : गंगूबाई काठियावाड़ी
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : राजकुमार राव
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : आलिया भट्ट
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : संजय लीला भंसाली
विश्व/ भारत में प्रथम
‘MF हाइड्रा’ दुनिया की पहली तरल हाइड्रोजन संचालित नौका (Liquid Hydrogen Powered Boat) कहां प्रारंभ की गई है? — नार्वे
T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन है ? — किम कॉटन
एशियाई गिद्धों के लिए विश्व का पहला संरक्षण और प्रजनन केंद्र कहां स्थापित किया गया है? — महाराजगंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले डिजिटल साइंस पार्क का शिलान्यास कहां किया है? — तिरुवनंतपुरम, केरल
भारत की पहली सेमी हाईस्पीड रीजनल रेल सर्विस “RapidX” का संचालन कहां किया जा रहा है? — दिल्ली NCR
विश्व का पहला ड्रोन कैरियर युद्धपोत “TGC अनादोलू” किसने लांच किया है? — तुर्कीए
अज्ञात शवों का डीएनए डेटाबेस बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है? — हिमाचल प्रदेश
जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जारी जल निकायों की पहली गणना के अनुसार सर्वाधिक जलाशय वाला राज्य कौन सा है? — पश्चिम बंगाल (द्वितीय: उत्तर प्रदेश; सबसे कम: सिक्किम)
वर्ष 2030 तक सरकारी विभागों में 100% इलेक्ट्रिक व्हीकल (eV) प्रयोग का लक्ष्य रखने वाला पहला राज्य कौन सा है? — उत्तर प्रदेश
IIT मद्रास अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर कहां स्थापित करेगा? — जंजीबार, तंजानिया
एशिया की सबसे बड़ी अंडरवाटर हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन प्रोजेक्ट किस राज्य में प्रारंभ की गई है? — असम (ब्रह्मपुत्र नदी में जोरहाट-माजुली के मध्य)
भारत का पहला हेवी लिफ्ट लॉजिस्टिक ड्रोन-RM001 कहां लांच किया गया? — ओडिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली वाटर मेट्रो (इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बोट) को कहां प्रारंभ किया है? — कोच्चि, केरल
महत्वपूर्ण ऐप्स & पोर्टल (Apps & Portals)
महिला सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम में‘Bhoroxa’ ऐप को लांच किया। यह ऐप किसके द्वारा तैयार किया गया है? — गुवाहाटी हाई कोर्ट
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने युवा स्टार्टअप की पहचान करने के लिए “युवा पोर्टल” का शुभारंभ कहां किया है? — नई दिल्ली
इसके साथ ही वन वीक वन लैब का प्रारंभ किया गया और
करनाल, हरियाणा में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई।
बीज की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए साथी पोर्टल व मोबाइल ऐप का शुभारंभ किसने किया है? — कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
खेल समसामयिकी (Sports)
मैड्रिड स्पेन मास्टर टूर्नामेंट —
महिला वर्ग — पेट्रा क्वितोवा
पुरुष वर्ग — डेनियल मेदवेदेव
मियामी ओपन 2023 —
महिला वर्ग — मरिस्का (उपविजेता: पी.वी. सिंधु)
पुरुष वर्ग — निशिमातो
मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने किन पांच भारतीय क्रिकेटरों को आजीवन मानद सदस्यता प्रदान की है? — महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मिताली राज, झूलन गोस्वामी
नेशनल एंटी ड्रग एजेंसी (NADA) ने सकारात्मक डोप टेस्ट के कारण किस खिलाड़ी पर 4 साल का बैन लगाया है? — संजीता चानू
फ्रांस में आयोजित ऑरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का विजेता कौन बना? — प्रियांशु राजावत
हाल ही में गठित भारत के पहली नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की कप्तान किसे बनाया गया है? — सुषमा पटेल
विश्व शतरंज चैंपियनशिप आर्मागेडन : एशिया और ओशिनिया का विजेता कौन बना है? — डी. गुकेश
अस्ताना, कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा? — 7th
एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी — अमन सहरावत
WTA स्टुटगार्ट ओपन 2023 के महिला एकल वर्ग में विजेता कौन बनी है? — ईगा स्वाटेक (उपविजेता: आर्यन सबालेंका)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किन दो महान क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम पर गेट का अनावरण किया गया है? — सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा
केरल में खेले गए फुटबॉल प्रतियोगिता तीसरे हीरो सुपर कप 2023 की विजेता टीम कौन सी है? — ओडिशा
सम्मेलन और आयोजन (Summits)
IUCN, FAO और UNDP द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष पर पहला वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया? — ब्रिटेन
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन संघ द्वारा 13वॉ ओलिव क्रॉउन अवॉर्ड्स का आयोजन कहां पर किया गया? — मुम्बई
वैश्विक बौद्ध बैठक 2023 का आयोजन कहां पर किया गया है? — नई दिल्ली, भारत
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया? — नई दिल्ली
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा डिजिटल हेल्थ समिट 2023 का आयोजन कहां किया गया है? — गोवा
मादक पदार्थ रोधी बल के प्रमुखों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? — नई दिल्ली
30वें राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह का आयोजन कहां पर किया जाएगा? — मध्य प्रदेश
वैश्विक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदर्शनी (GETEX 2023) का आयोजन कहां पर किया गया है? — दुबई, UAE
महत्वपूर्ण उद्घाटन (Inauguration)
ISRO की वाणिज्यिक अंतरिक्ष कंपनी IN-SPACe ने स्टार्टअप के लिए ‘अंतरिक्ष डिजाइन प्रयोगशाला’ का उद्घाटन कहां किया है? — अहमदाबाद, गुजरात
हाल ही में डिजिटल रेडियो स्टेशन रेडियो संगवारी का शुभारंभ कहां किया गया? — छत्तीसगढ़
Apple ने किस भारतीय शहर में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की घोषणा की है? — जियो मॉल, मुंबई
भारत सरकार ने उन्नत गुरुत्वाकर्षण तरंग डिटेक्टर (LIGO) वेधशाला कहां स्थापित करने की घोषणा की है? — महाराष्ट्र
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुंफर-पीरा सुरंग का उद्घाटन कहां पर किया है? — जम्मू कश्मीर
केनरा बैंक और NCPI भारत बिलपे किस देश में रह रहे भारतीयों के लिए सीमा पार आवक बिल भुगतान सेवा प्रारंभ की है? — ओमान
DRDO के द्वारा उद्योग अकादमी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहां पर किया गया है? — IIT हैदराबाद
‘तेल जेट्टी विकास परियोजना’ कहां प्रारम्भ हुई है? — दीनदयाल उपाध्याय बंदरगाह, गुजरात
एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) अपना पहला विदेशी कार्यालय कहां स्थापित करेगा? — अबु धाबी (UAE)
महत्वपूर्ण समझौते (Agreement)
भारती एयरटेल ने किस बैंक के सहयोग से व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं प्रारंभ की है? — इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)
भारत ने पहली बार किस देश के साथ साइबर सुरक्षा तथा सैन्य चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए रक्षा सहयोग समझौता किया है? — रोमानिया
फिनो पेमेंट्स बैंक ने किस IPL की टीम को अपना डिजिटल बैंकिंग साथी के रूप में घोषित किया है? — राजस्थान रॉयल्स
भारत ने अफगानिस्तान को 10,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने के लिए किसके साथ समझौता किया है? — विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)
इंडियन आयल और अमेरिका स्थित लांजाजेट इंक द्वारा भारत की पहली हरित विमानन ईंधन उत्पादन (sustainable aviation fuel) इकाई कहां स्थापित किया जाएगा? — पानीपत, हरियाणा
भारतीय सेना ने किस विश्वविद्यालय के साथ चीनी भाषा के प्रशिक्षण के लिए समझौता किया है? — तेजपुर विश्वविद्यालय
गृहमंत्री अमित शाह की मध्यस्थता में असम राज्य में किस राज्य के साथ सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए समझौता किया है? — अरुणाचल प्रदेश
अमेरिका ने किस देश के साथ ऐतिहासिक परमाणु रक्षा समझौता ‘वाशिंगटन घोषणा पत्र’ पर हस्ताक्षर किए हैं? — दक्षिण कोरिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें