अपवाह – Class 9 NCERT Geography Chapter 3 Notes & Question Answer
Chapter 03 अपवाह (Drainage System) अपवाह (Drainage): अपवाह शब्द एक क्षेत्र के नदी तंत्र की व्याख्या करता है। नदी तंत्र (River System): एक मुख्य नदी में विभिन्न दिशाओं से छोटी-छोटी धाराएं आकर एक साथ मिल जाती है (सहायक नदी - Tributary River) तथा कुछ धाराएं इस नदी से अलग होकर दूसरी दिशाओ में बह जाती हैं (वितरिका नदी - Distributary river)। इसे नदी तंत्र कहा जाता है। अपवाह द्रोणी (Drainage basin): एक नदी तंत्र (सहायक और वितरिका दोनों) द्वारा जिस क्षेत्र तक जल प्रवाहित होता है उसे एक अपवाह द्रोणी कहते हैं। विश्व की सबसे बड़ी अपवाह द्रोणी अमेजन नदी की है। भारत की सबसे बड़ी अपवाह द्रोणी गंगा नदी की है। जल विभाजक (Water Divide): एक ऐसा ऊंचा क्षेत्र जैसे पर्वत या उच्च भूमि जो दो पड़ोसी अपवाह द्रोणी को एक दूसरे से अलग करती है। इस प्रकार की उच्च भूमि को जल विभाजक कहते हैं। भारत में अपवाह तंत्र (Drainage System in India): भारत के अपवाह तंत्र पर नियंत्रण मुख्यतः भौगोलिक आकृतियों के द्वारा होता है। इस आधार पर भारतीय नदियों को दो मुख्य वर्गों में विभाजित किया गया है— हिमालय की नदियां प्रायद्वी...